Sensor's in Smart Phone

Swami Antar Jashan
By -
0
स्‍मार्टफोन

स्‍मार्टफोन  एक प्रकार की डिवाइस है । जिसमें एक आपरेटिंग सिस्‍टम होता है जो आपको वि‍भिन्‍न प्रकार की एंपलीकेशन चलाने की सुवधिा देता है एंव हार्डवेयर तथा साफटवेयर को मैनेज करता है । उदाहरण के लिए  IOS , BlackBery os और Android OS  तथा Windows Phone  एक प्रकार का आपरेटिंग सिस्‍टम है। इसकी सहायता से आप फोन पर बात करने के अलावा

  • इंटरनेट का उपया्ेग कर सकते हैं । 
  • एसएमएस एंव ईमेल कर सकते है ।
  • मल्‍टीमीडीया का उपयोग कर सकते  है । 
  • एंपलीकेशन को इंस्‍टाल रन करने की सुवधिा प्रदान करता है।
आजकल स्‍मार्टफोन लगभग सभी के पास उपलब्‍ध है। इसमें कई प्रकार के सेंसर एंव एपलीकेशन है जिनका उपयोग रोजमर्रा में किया जाता है। सामान्‍यता उपयोगकर्ता का ध्‍यान इस ओर नहीं जाता है कि इन सेंसर एंव एपलीकेशन का कैसे मैनेज करना है। 

कुछ बातें जो उपयोगकर्ता को ध्‍यान में रखना चाहिए जो इस प्रकार है 
  • सेसर का उपयोग तभी करें जब इनका उपयोग हो।
  • यदि वाई फाई ,  जीपीएस, ब्‍लुटूथ  सेंसर का उपयोग नहीं करने पर उनकों बंद कर दें ।

SmartPhone













Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)